नहीं पता कि यह शोध किसने किया है, लेकिन यह काफी दिलचस्प है ।ADULT में 5 अक्षर होते हैं,और YOUTH में भी FAIL में 4 अक्षर होते हैं,PASS में भी

Spread the love

नहीं पता कि यह शोध किसने किया है, लेकिन यह काफी दिलचस्प है ।

N͟O͟T͟ A͟ C͟O͟I͟N͟C͟I͟D͟E͟N͟C͟E͟ !

1. ADULT में 5 अक्षर होते हैं,
और YOUTH में भी ।

2. PERMANENT में 9 अक्षर होते हैं,
और TEMPORARY में भी ।

3. GOOD में 4 अक्षर होते हैं,
और EVIL में भी ।

4. BLACK में 5 अक्षर होते हैं,
और WHITE में भी ।

5. CHURCH में 6 अक्षर होते हैं,
और MOSQUE, MASJID, TEMPLE और MANDIR में भी ।

6. BIBLE, GEETA में 5 अक्षर होते हैं,
और QURAN में भी ।

7. LIFE में 4 अक्षर होते हैं,
और DEAD में भी ।

8. HATE में 4 अक्षर होते हैं,
और LOVE में भी ।

9. ENEMIES में 7 अक्षर हैं,
और FRIENDS में भी ।

10. LYING में 5 अक्षर हैं,
और TRUTH में भी ।

11. HURT में 4 अक्षर हैं,
और HEAL में भी ।

12. NEGATIVE में 8 अक्षर हैं,
और POSITIVE में भी ।

13. FAILURE में 7 अक्षर हैं,
और SUCCESS में भी ।

14. BELOW में 5 अक्षर हैं,
और ABOVE में भी ।

15. CRY में 3 अक्षर हैं,
और JOY में भी ।

16. ANGRY में 5 अक्षर हैं,
और HAPPY में भी ।

17. RIGHT में 5 अक्षर हैं,
और WRONG में भी ।

18. RICH में 4 अक्षर हैं,
और POOR में भी।

19. FAIL में 4 अक्षर होते हैं,
PASS में भी।

20. KNOWLEDGE में 9 अक्षर होते हैं,
IGNORANCE में भी ।

क्या ये सब संयोग से हैं ?

इसका मतलब है कि ज़िंदगी एक दो धारी तलवार की तरह है और हम जो चुनाव करते हैं, वही नतीजे तय करता है……

अगर हम पोज़टिव सोचते हैं तो पोज़टिव होता है और अगर नेगेटिव सोचते हैं तो फिर नेगेटिव ही होता है, इसलिए हमेंशा positive रहिये, व अच्छा सोचिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *