विश्व हिंदू परिषद, सहारनपुर
विभाग संगठन मंत्री अमित का अभिनंदन
दिल्ली : दर्शन समीक्षा
विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की गाजियाबाद में आयोजित बैठक में अमित जी का विभाग संगठन मंत्री बनाए जाने के बाद स्थानीय कार्यालय महाराजा गार्डन बेहट रोड पहुंचने पर विशिष्ट हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं स्थानीय पदाधिकारीओ ने उनको संगठन कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव के सहयोग के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
रविंद्र लाम्बा (प्रांत उपाध्यक्ष) का विभाग पालक अधिकारी बनाए जाने पर स्वागत किया गया।

पूर्व में कार्यरत विभाग संगठन मंत्री प्रीत बहादुर सिंह को प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी गई एवं उनका विदाई सम्मान किया गया।
विशिष्ट उपस्थित–प्रांत समिति सदस्य जयपाल सिंह, रमेश चंद शर्मा, हरिश कौशिक, महानगर मंत्री रविश कंबोज, सामाजिक समरसता प्रमुख देवेंद्र अग्रवाल, विभाग संयोजक शक्ति राणा, महानगर संयोजक ललित, आलोक बॉबी, शिवा गाँधी, शानू, साहिल, डमरू आदि












Leave a Reply