अगर आप किसका भला नहीं की हो उसे कुछ उम्मीद करना उसके हाथ में है ,कभी सोचा है कि अच्छे लोग ठुकराये क्यों जाते हैं

Spread the love

आप्य लोग

कभी सोचा है कि अच्छे लोग ठुकराये क्यों जाते हैं क्योंकि वह ना तो अनैतिक सहते हैं और ना ही अनैतिक करते हैं इसलिए वह बहुत कम लोगों को पसंद आते हैं। जब हमें लगे कि हमारा कोई नहीं है तो आकाश की ओर देखना, वहाँ वो है जो सदियों से हमारा था और सदैव हमारा ही रहेगा।

बिना स्वार्थ और बिना भेंट किये, प्रतिदिन याद करने वाले भी हमें सौभाग्य से मिलते हैं। मनुष्य की पहचान उसके सम्मान से होती है इसलिए जहाँ सम्मान न मिले वहाँ ठहरना व्यर्थ है। दिन बीत जाते हैं, और हम कहानी बनकर यादों में रह जाते हैं परन्तु कुछ निशानी बनकर संबंधों में सदा रहते हैं कभी होंठों की मुस्कान बनकर तो कभी आंखों का पानी बनकर।

याद रखिए जब हमारा मन हमारी भावनाओं से अधिक सुदृढ़ हो जाता है हम तब ही विजयी हो पाते हैं तीन बातों का सदैव ध्यान रखें। प्रथम लिखें केवल वही जिस के नीचे अपने हस्ताक्षर कर सकें। द्वितीय सोचें केवल वही जो बेहिचक बोल सकें। तृतीय बोलें केवल वही जिस का उत्तर स्वयं सुन सकें।

!!!…For You Everything Will Happen All Of A Sudden And You Should Be Thankful For You Didn’t Give Up. Blessings Are Coming. BELIEVE THAT…!!!

आत्मरक्षा में धर्मयुद्ध करना मनुष्य का परम कर्त्तव्य है

सनातन ज्ञान विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *