कानपुर पहुंचे अखिलेश ने कहा-गैराजों में सड़ेंगे यूपी सरकार के बुलडोजर
कानपुर।उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है।भारतीय जनता और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है। उपचुनाव का प्रचार बड़ी तेजी से हो रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर में जीआईसी मैदान में सीसामऊ विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। बता दें कि सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद रिक्त हुई सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी सपा-कांग्रेस गठबंधन से चुनावी मैदान में हैं।
बुलडोजर से घर तोड़े जाने की यूपी सरकारी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश को लेकर अखिलेश यादव तंज कसा। अखिलेश ने कहा जो घर तोड़ने पर विश्वास करते हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। यूपी सरकार के बुलडोजर अब गैराजों में सड़ेंगे।सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा।