जो बदल गए है उसके लिए कभी दुखी मत होना क्योंकि पत्तों ने जब भी रंग बदला है हमेशा जमीन पर आकर गिरे है मोह के बिना दुख होता ही नहीं दुख जब भी होता है मोह के कारण ही होता है

Spread the love

जो बदल गए है उसके लिए कभी दुखी मत होना क्योंकि पत्तों ने जब भी रंग बदला है हमेशा जमीन पर आकर गिरे है मोह के बिना दुख होता ही नहीं दुख जब भी होता है मोह के कारण ही होता है

शांति का अनुभव वही करता है जो अपनी इच्छाओं और मोह की जंजीरों को तोड़ दे कड़वी बात है स्पष्टीकरण वहां देना चाहिए जहां उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिराना है

जिंदगी का सबसे बड़ा युद्ध अंदर का होता है जहां एक तरफ सपने होते है और दूसरी तरफ डर जो डर को हरा दे वही असली विजेता होता है..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *