कोई भी कारण हो कोई भी बात हो गुस्सा मत करो जोर से मत बोलो मन शांत रखे विचार करो फिर निर्णय लो
आवाज से आवाज नहीं मिटती बल्कि चुप्पी से मिटती है तकलीफ सिर्फ आपको होगी दुख भी आपको ही होगा मन शांत रखोगे तो सुख भी आपको ही मिलेगा किसी का अहसान कितना भी छोटा हो उसे कभी मत भूलना और अपना अहसान कितना भी बड़ा हो उसे कभी मत जताना अपने आप का सुधार आपको खुद ही करना होगा दूसरे तो केवल आपको राह दिखा सकते है
दूसरों की उम्मीदों और विचारों के बजाय अपनी दृष्टी और उद्देश्यों के अनुसार जीवन जीना चाहिए जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है जिदंगी बेहतर तब होती है जब आप खुश होते है लेकिन जिंदगी बेहतरीन तब होती है जब आपकी वजह से लोग खुश होते हैं जीभ और शब्द दो अनमोल तोहफे है किसी ने इस से बहुत सारा सुकून कमाया है तो किसी ने इससे सबकुछ गवाया है..!
Leave a Reply