मनुष्य की आधी सुंदरता उसकी वाणी में छुपी होती है वाणी में अद्भुत शक्ति होती है
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्च भी बिक जाती है जो आनंद शांत रह कर चुप रहने में है वह शिकायत करने में नहीं क्योंकि अज्ञान की शक्ति क्रोध है और ज्ञान की शक्ति मौन है खूबसूरत चेहरा भी एक दिन बुड्ढा हो जाएगा
ताकतवर शरीर भी एक दिन ढल जाएगा पद प्रतिष्ठा और संपति भी एक दिन नष्ट हो जाएगा लेकिन एक अच्छे इंसान का स्वभाव गुण कर्म और वाणी हमेशा के लिए वैसा ही रहता है केवल रक्त संबंध से कोई अपना नहीं होता प्रेम सहयोग विश्वास और सम्मान यह ऐसे भाव है जो परायों को भी अपना बना देते हैं जो काम आपको रोटी देता है उस पर कभी शर्म मत करना मेहनत से कमाया हर टुकड़ा इज्जत से बड़ा होता है…!
Leave a Reply