समय के साथ शिक्षा का क्षय हो जाता है l अच्छी तरह जड़ से जमा हुआ वृक्ष भी धराशायी हो जाता है। जलाशय में रहा पानी भी समय के साथ कालान्तर में सूख जाता है, परन्तु “यज्ञ की अग्नि में समर्पित आहूति और दिया गया दान कभी नष्ट नहीं होता” बल्कि सदैव ही शाश्वत रहता है।
2⃣ काबिल लोग
ना तो किसी से दबते है.
और ना ही किसी को दबाते है
जबाब देना उन्हें भी
खूब आता है…..पर
कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते है.!
3⃣ अतीत में मिले किसी
कड़वे अनुभव को शेष
जीवन के लिए गाइडलाइन
मत बनाइए ।
पतझड़ के बाद हमेशा
बसंत आता है ।
Leave a Reply