जो विजेता सकारात्मक बदलाव लाकर जीतते हैं, वे अपना सिर ऊंचा करके आत्मविश्वास से चल सकते हैं,हमेशा भयभीत रहने के बजाय एक बार हिम्मत के साथ मुश्किल से सामना कर लेना ज़्यादा अच्छा होता है

Spread the love

परवाह, आदर और थोड़ा समय……
यही वो दौलत है जो अक्सर हमारे अपने हमसे चाहते हैं…
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
हमेशा भयभीत रहने के बजाय एक बार हिम्मत के साथ मुश्किल से सामना कर लेना ज़्यादा अच्छा होता है…

विनम्रता की परीक्षा समृद्धि में और स्वाभिमान की परीक्षा अभाव में होती है……
जो विजेता सकारात्मक बदलाव लाकर जीतते हैं, वे अपना सिर ऊंचा करके आत्मविश्वास से चल सकते हैं, यह जानते हुए कि उनकी जीत लगातार चुनौती देने और ध्वस्त करने के बजाय लगातार बनाई और बढ़ाई जाएगी। पुरस्कार से जीत नहीं मिलती. बल्कि, जीत पुरस्कार बनाती है। ताकत रखें, ईमानदारी से सकारात्मक बदलाव लाने का साहस रखें, और आप एक ऐसे विजेता होंगे जिसे कोई नकार नहीं सकता।

आज
कागज अपनी किस्मत से उठता है और पतंग अपनी काबिलियत से उड़ती है ,
” इसलिए “
किस्मत साथ दे या ना दे लेकिन काबिलियत जरूर साथ देती है…!!!

खूबियां देखकर तो कितने प्यार जताएंगे ,
“लेकिन “_

जिंदगी में जगह उन्हें तो जो कमियां देखकर भी साथ न छोड़े…!!!

जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नहीं होता ,
” जिनको “
पूरा करने के लिए अपनों से ही छल करना पड़े..!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *