“ईमानदार”
लोग धोखा नहीं देते, लोग बिकते हैं और आप से खरीदे नहीं जाते…,
यदि आप अपने मित्र को अपने शत्रु के साथ देखते हैं, तो निश्चित मानिए कि दोनों आपके शत्रु हैं, एक खुलेआम, दूसरा गुप्त रूप से…..!
दोस्त कम हो,पर जो हों अपने हो,और “ईमानदार” हो जिंदगी कोई तमाशा थोड़े है जो भीड़ बढानी चाहिए….!!
आपका दिन शुभ, समय अनुकूल, शुद्ध विचार, काया निरोगी,एवं जीवन मंगलमय हो,ऐसी मंगल कामनाँओं के साथ……
1⃣ जितना हो सके
खामोश रहना ही अच्छा है,
क्योंकि
सबसे ज्यादा गुनाह
इंसान से जुबान ही करवाती है।
2️⃣ कड़वी बातें बोलने
का साहस….
बहुत लोगों में होता है…
मगर….
कड़वी बातें सुनने की क्षमता
बहुत कम लोगों में होती है।
3️⃣ ख़ुशी मनाने के लिए किसी मुहूर्त की जरुरत नही होती…
क्योंकि जो ख़ुशी का पल होता है वह खुद में ही मुहूर्त होता है..
















Leave a Reply