जो बदल गए है उसके लिए कभी दुखी मत होना क्योंकि पत्तों ने जब भी रंग बदला है हमेशा जमीन पर आकर गिरे है मोह के बिना दुख होता ही नहीं दुख जब भी होता है मोह के कारण ही होता है
शांति का अनुभव वही करता है जो अपनी इच्छाओं और मोह की जंजीरों को तोड़ दे कड़वी बात है स्पष्टीकरण वहां देना चाहिए जहां उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिराना है
जिंदगी का सबसे बड़ा युद्ध अंदर का होता है जहां एक तरफ सपने होते है और दूसरी तरफ डर जो डर को हरा दे वही असली विजेता होता है..!
















Leave a Reply