संसार को छोड़ना नहीं, समझना है
विष की अल्प मात्रा भी दवा का काम करती है और दवा की अत्यधिक मात्रा भी विष बन जाती है। विवेक से, संयम से जगत का भोग किया जाये तो कहीं समस्या नहीं है।
पदार्थों में समस्या नहीं है, हमारे उपयोग करने में समस्या है। संसार का विरोध करके कोई इससे मुक्त नहीं हुआ। बोध से ही इससे ज्ञानीजनों ने पार पाया है। संसार को छोड़ना नहीं, बस समझना है।
परमात्मा ने पेड़-पौधे, फल-फूल, नदी – वन, पर्वत – झरने और न जाने क्या- क्या हमारे लिए बनाया है।
हमारे सुख के लिए, हमारे आनंद के लिए ही तो सबकी रचना की है। अस्तित्व में निरर्थक कुछ भी नहीं है। प्रत्येक वस्तु अपने समय पर और अपनी स्थिति में श्रेष्ठ है।
हर वस्तु भगवान की है। कब, कैसे, कहाँ, क्यों और किस निमित्त उसका उपयोग करना है, यह समझ में आ जाये तो जीवन को महोत्सव बनने में देर नहीं लगेगी।
जय श्री राधे कृष्ण