श्रीराधा अष्टमी पर सभी का मंगलमय अभिनंदन॥
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि श्रीराधाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध है। इस तिथि को श्री राधाजी का प्राकट्य दिवस माना गया है। श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं। जय जय श्रीराधे !!
.
पुनश्च: — श्री राधाजी कौन हैं?
जिस शक्ति ने इस सम्पूर्ण सृष्टि को धारण कर रखा है, वे श्रीराधा जी है। वे भगवान की भक्ति की यानि भगवान के प्रति परमप्रेम की सर्वोच्च अभिव्यक्ति हैं।