मुस्कान मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है और शांति बुद्धि की परिपक्वता को, और दोनों का ही होना मनुष्य की संपूर्णता को बताता है…
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहां एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है.
इंसान में सुंदरता की कमी हो तो अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है। परन्तु अच्छे स्वभाव की कमी, सुंदरता से पूरी नहीं की जा सकती है.
Leave a Reply