“ठंडा पानी और गर्म प्रेस” कपड़ों की सारी सिलवटें निकाल देती है
ऐसे ही “ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ दिल” जीवन की सारी उलझन मिटा देते हैं।
“बेहतरीन होता है,
वो रिश्ता
“जो तकरार होने के,
बाद भी सिर्फ,
एक मुस्कुराहट पर,
पहले जैसा हो जाए….
इंसान हमेशा तकलीफ में ही कुछ सीखता है,
खुशी में तो वो पिछले0सबक भी भूल जाता है.
एक चिंतन
रिश्ते निभाने के लिए वक्त की नहीं, चाहत की जरूरत होती है
“क्योंकि”
जब मन में चाहत होती है,तब वक्त की कोई कमी नहीं होती है…
रेत में गिरी हुई शक्कर चींटी तो उठा सकती है…
मगर”
हाथी नहीं इसलिए छोटे आदमी को छोटा ना समझें……
जीवन में पैसा ही सबकुछ नहीं होता…
“क्योंकि”
पैसा सिर्फ़ लाइफ़्स्टायल बदल सकता है दिमाग़, नीयत और क़िस्मत नहीं…