|| खुशहाली के सूत्र ||
छोटा सा बदलाव जीवन में बड़ी खुशी का कारण बन जाता है। थोड़ा धैर्य रखें, थोड़ा सहन करें और थोड़ा अनदेखा कर दें, जीवन में खुशहाली के लिए इन तीन सूत्रों को अपनाना सीखिये। छोटी-छोटी बातों में विचलित हो जाना ही हमारे दुःखों का एक प्रमुख कारण भी है। पर्वत की तरह डिगे रहो, विपदाओं के तूफान आयेंगे तो सही, लेकिन टकराकर चले जायेंगे। धैर्य में ही दुःखों को धारण करने की क्षमता होती है।
अपने भीतर परिस्थितियों को सहन करने की क्षमता उत्पन्न करो। जिसे सहना आ गया, समझो उसे दुनिया में खुश रहना भी आ गया। व्यवहार जगत में प्रतिदिन बहुत सारी ऐसी बातें भी होती हैं, जिन्हें गंभीरता से लेने की अपेक्षा अनदेखा कर देना ही हमारी प्रसन्नता का कारण होता है। जब निंदा हो, अपमान हो अथवा किसी की त्रुटियों पर दृष्टि जाने लगे तो अनदेखा करके श्रेष्ठ मार्ग की ओर बढ़ते रहें, जीवन में खुशहाली का मौसम सदाबहार बना रहेगा।
Leave a Reply