1⃣ क्या ख़ूब लिखा है…
परखो तो कोई अपना नही
समझो तो कोई पराया नहीं
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो,,,,,,!!
इतनी मेहरबानी मुझ पर
मेरे ईश्वर बनाये रखना..!!
जो रास्ता सही हो
उसी पर चलाये रखना..!!
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से
इतना रहम तू मेरे भगवान
मुझपे बनाये रखना..!!
“गुणवान” व्यक्तियों के संपर्क में रहकर सामान्य व्यक्ति भी “गौरव” प्राप्त करता है…!
जैसे कि फूलों की माला में रहकर “धागा” भी ईश्वर के “मस्तक” पर स्थान प्राप्त करता है…!!
आप का दिन मंगलमय हो
Leave a Reply