प्रातः वंदन,
इज्ज़त के बदले इज्ज़त देनी चाहिए
लेकिन अगर बेइज्जती के बदले भी
अगर इज्जत दी जाए तो
उस शख्स की इससे बड़ी
बेइज्जती और कोई नहीं हो सकती
लोहे को कोई खराब नहीं कर सकता
पर उसका खुद का ज़ंग
उसे खराब कर देता है
वैसे ही इंसान को उसका
अहंकार बर्बाद कर देता है
आओ हम सब मिलकर
किसी को परखने की जिद छोड़कर
समझने की कोशिश करते है
सीख नहीं पा रहा हूं
मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच से हमसे न जाने
कितने लोग रूठ गये
राधे राधे
जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है, क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं और आपको कायदे कानून नही पता तो आप निश्चय ही हारेंगे.! अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं, तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है.!!
अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को झुकाकर प्रसन्न होता है,
जबकि संस्कार से भरा व्यक्ति दूसरों को सम्मान देकर आनन्दित होता है।
कुछ लोग ना तो पहले आपके थे, और ना ही आपके होंगे,और ये बात समझने में। कभी-कभी आपको वर्षों लग जाते हैं,
जरूरी और जरूरत में बहुत फर्क होता है। कभी-कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं जरूरी नहीं।
जय श्री राधा कृष्ण ॥
Leave a Reply