हमेशा दूसरों की सफ़लता पर ध्यान देने से बेहतर है अपनी सफ़लता पर ध्यान देकर उनसे भी बेहतर बन जाना साहब – और सुनो समय का चक्र बहुत तेज चलता है इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें और ना ही अपने धन का वहम पाले..!!ll
कामयाब इंसान वही है जो सभी के हितों का ध्यान रखता है जबकि स्वार्थी व्यक्ति सिर्फ स्वंय के हितों का ध्यान रखते हैं जनाब – और अंत मे मशहूर शायर राहत इंदौरी की चंद लाइने :-
आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो-जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो -शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे..!!
…और दोस्ती जब किसी से की जाए तो दुश्मनों की भी राय ली जाए..!!ll
…नवाजिश खान
( उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं गुरुप संपादक न्यूज़ परिक्रमा )
