सहनशक्ति हो तो कागज जैसी हो ,
” क्योंकि “__
कलम कुछ भी लिखे कागज मना नहीं करता….!!!
वादा उतना ही करो जो आप स्वयं पूरा कर सको ,
” क्योंकि “_
दूसरों के भरोसे पर किए हुए वादे अक्षर अधूरे रह जाते हैं , और असर आपके रिश्तों एवं व्यवहार पर पड़ता है….!!!
“समय”“सेहत”_ “और” “संबंध “
इन तीनों पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता ,
” लेकिन “____
जब हम इन्हें खो देते हैं , तब उनकी कीमत का एहसास होता है….!!!
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
विनम्रता और आदर करने का गुण समाज में आपके कद को ऊॅंचा कर देता है,
“इसलिए”____
इन गुणों को खोइए नहीं, सदैव अपने पास रखिए…!!!
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
कोई दु:ख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
” लेकिन “____
हारा वही, जो दु:ख से लड़ा नहीं…!!!
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
जितना हो सके उतना खामोश रहना ही अच्छा है,
“क्योंकि “______
सबसे ज्यादा गुनाह इंसान की जुबान ही करवाती हे…!!!