सत्य वचन
वो इंसान कभी हार नहीं सकता,
जो बर्दाश्त करना जानता हो!!
भाग्यशाली उसे मत मानो जिसके पुण्य का उदय है,
बल्कि उसे मानो जो पुण्य के कार्यों में लगा हुआ है
और पाप से बचा हुआ है।।
शब्द शब्द में..ब्रह्म हो,
शब्द शब्द में.. सार,
शब्द, सदा ऐसे कहो,
जिनसे उपजे प्यार।।
ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शुक्ला