रामायण की रोचक कहानी: 3 पत्नियां होने के बावजूद महावीर हनुमान को बाल ब्रह्मचारी क्यों कहा जाता है?
हम जानते हैं कि वीर हनुमान ब्रह्मचारी थे, लेकिन कई पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख है कि महावीर हनुमान की तीन शादियां हुई थीं। महावीर हनुमान की पहली पत्नी सुबार्चल थीं, उनकी दूसरी पत्नी अनंगकुसुमा थीं और उनकी तीसरी पत्नी रवानी की बेटी सतीवती थी ?
जानिए पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी के गुरु थे सूर्यदेव सूर्य ने हनुमान को आठ सिद्धियों का ज्ञान दिया, लेकिन नौवीं सिद्धि सिखाने के लिए हनुमान को विवाह करना पड़ा।
तभी सूर्य देव ने अपने तेज से एक कन्या प्रकट की और हनुमान जी ने उस कन्या से विवाह कर लिया। रामायण में महाबीर हनुमान के विवाह का कोई उल्लेख नहीं है l लेकिन तेलंगाना में महाबीर हनुमान की उनकी पत्नी के साथ पूजा की जाती है l साथ ही हनुमान अपनी 3 पत्नियों के साथ गोलियार में बसे हुए हैं l साथ ही महाबीर के पुत्र मकर ध्वज की भी इस मंदिर में पूजा की जाती है l पौराणिक कथा महाबीर हनुमान का विवाह हुआ था पद का आधार लेकिन अपना ब्रह्मचर्य कभी नहीं खोया