“युवक ने एक महीने में कमाए 4.5 करोड़, पीछा करते पहुंची पुलिस, कमाई का तरीका जान, रह गई दंग
दिनभर फोन पर बातें करना और अकाउंट नंबर उपलब्ध कराना… 21 साल के सुफियान इस्माइल शेख बस इतना सा काम करके करोड़ों रुपये कमा रहा था. लग्जरी लाइफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक ने एक महीने में साढ़े चार करोड़ रुपये क्माए थे. सुफियान का पीछा करते-करते नागौर पुलिस मुंबई तक पहुंची और उसे धर दबोचा. काली कमाई का तरीका जब आरोपी ने बताया तो अधिकारियों के होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला….

पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक कुल 150 से अधिक बैंक खाते फ्रीज करवाए हैं. आरोपी के अंतरराज्यीय साइबर ठगी की गैंग से संबंध थे. आरोपी सुफियान ने पूरे भारत में 72 स्थानों पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि एक महीने में आरोपी ने कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी की. पूरी राशि को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया. आरोपी अपना करंट अकाउंट खुलवाए थे. साइबर आपराधियों को अकाउंट उपलब्ध करवाता था.”
“नागौर. साइबर फ्रॉड अपराधियों के खिलाफ नागौर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. दो दिन पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी केस के मुख्य आरोपी सुफियान इस्माइल शेख को मुंबई से धर दबोचा है. आरोपी शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देता था और अलग-अलग फर्मों के खातों में रुपये जमा करवाता था. आरोपी ने 87 लाख 3 हजार की ठगी को अंजाम दिया था.”