Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

बाबा जित्तो जी मंदिर झिड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 356 मरीजों को मिला लाभ

भाजपा फायरब्रांड नेता और प्रवक्ता पूर्व विधायक आरएस पठानिया, कर्मठ और ईमानदार पुलिस अधिकारी एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्मा ने किया शुभारंभ।

संस्कृत माह के चलते हुआ कार्यक्रम।

500 आयुर्वेदिक पौधो का वितरण भी किया गया।

जम्मू :- श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने संस्कृत माह के चलते मढ़ विधानसभा के श्रीबाबा जित्तो देव स्थान झिड़ी मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया,निशुल्क चेकअप और उचित सलाह व निशुल्क दवा को भी दिया गया जिसमें 356 मरीजों को मिला लाभ और 500 आयुर्वेदिक पौधो का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा फायरब्रांड नेता और प्रवक्ता पूर्व विधायक आरएस पठानिया, विष्टि अथिति एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्मा, मंदिर के महंत जगदीश मेहता जी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आरएस पठानिया ने कहा कि ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री और अन्य सदस्य देववाणी संस्कृत को बड़ावा देने के साथ संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों के आयोजनों से समाज का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है और स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरुक होते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सभी का हक है जिसके लिए जागरुकता का प्रसार करना आवश्यक है।

एसपी रूरल बृजेश शर्मा ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है। ऐसे लोगों के लिए हर गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ट्रस्ट मानव सेवा का कार्य कर रहा है। और साथ में देववाणी संस्कृत को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है इसके लिए ट्रस्ट के प्रधान युवा संस्कृत सेवी महंत रोहित शास्त्री बधाई के पात्र हैं। अंत में उन्होंने कहा कि पुलिस विपरीत परिस्थितियों में काम करती है। मानसिक व शारिरिक रूप से व्यस्त रहती है। हमारे लिए यह शिविर लाभदायक साबित होगा आगे भी ट्रस्ट इसे जारी रखना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ संजय शर्मा, डॉ विनोद खजूरिया ,डॉ विकास , मन्नू मेहता,हैक्समेड की पुरी टीम,
डॉ विकास, डॉ रितिका, डॉ अनुराग, डॉ रियाज ,भुवनेश मेहता, योगेश मेहता, रजदेव सिंह, दिल बहादुर सिंह सुनील शर्मा, हर दत्त मेहता,एसएचओ काना चक शाम लाल, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पवन,राहुल सलाथिया, उत्तम चंद शर्मा,अजय शर्मा,नरेश रैना, मास्टर विजय कुमार शर्मा, सुनील सिंह रायपुरिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed