Spread the love

बेटे ने उद्योगपति पिता को जमकर पीटा.. पिटाई और अपमान से आहत पिता को हुआ हार्ट अटैक.. चली गई जान.. सीसी कैमरे के वीडियो ने राज़ खोला तो गुनहगार बेटा अरेस्ट

तमिलनाडु के पेरम्बलुर जिले के कृष्णापुरम में पिता-पुत्र के रिश्ते शर्मसार हो गए। अपने ही सगे बेटे ने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीटा। पिटाई का सदमा बुजुर्ग पिता सहन नहीं कर पाया.. अस्पताल मे उसे हार्ट अटैक हुआ और बुजुर्ग की मौत हो गई।

क्या था मामला….
चिडवेल नाम के एक शख्स की चावल मिल है। बेटा शक्तिवेल चावल मिल को अपने नाम कराना चाहता था। इसी बात को लेकर शक्तिवेल ने पिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण चिडवेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हें घर लाया गया। लेकिन इसी महीने की 18 तारीख को घर पर ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शक्तिवेल को हिरासत में ले लिया है। बेटे द्वारा पिता को पीटे जाने का सदमा बुजुर्ग बाप सहन नहीं कर पाया और दुनिया को अलविदा कह गया।

TamilNadu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *