जैसे हर रास्ते में
कोई ना कोई परेशानी होती है
उसी तरह, हर परेशानी का
कोई ना कोई रास्ता भी होता है
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास”
है जिंदगी…!
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”
है जिंदगी… !
ना शिकायत करो .ना कभी
उदास हो.
जिंदा दिल से जीने का “अहसास”
है जिंदगी…..!!
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन अपनी नींद और सुख-चैन अवश्य खो देता है।