“जब बाबा नीम करौली को कोच से दिया था उतार, एक इंच भी नहीं हिली थी ट्रेन!
भारत में साधु-संतों के चमत्कारों की कई कहानियां पूरी दुनिया में प्रचलित हैं. इन्हीं में बाबा नीम करौली से जुड़ा एक किस्सा भी शामिल है. बाबा एक बार ट्रेन में सफर कर रहे थे, टिकट नहीं होने पर बाबा को अधिकारियों ने ट्रेन से उतार दिया. इसके बाद ट्रेन मौके से हिली तक नहीं. अधिकारियों को जब बात समझ में आई तो उन्होंने बाबा से ट्रेन में सवार होने की मनुहार की. बाबा ट्रेन में सवार हुए और आशीर्वाद दिया, तब जाकर कहीं ट्रेन रवाना हो सकी थी.”
भारत ऐसा देश है, जहां संतों को भगवान से कम नहीं माना जाता. देश में कई ऐसे संत-महात्मा हैं, जिन्हें लोग भगवान की तरह ही पूजते हैं. इन्हीं में से एक संत हुए बाबा नीम करौली. देश में कई संत, ज्ञानी और योगी अपने कार्यों और चमत्कारों से दुनिया को चमत्कृत करते रहे हैं. बाबा नीम करौली भी इनमें से एक हुए हैं, जिनके भक्त पूरी दुनिया में हैं.