छोटी सी जिन्दगी है,
हर बात में खुश रहो,
जो चेहरा पास ना हो – उसकी आवाज में खुश रहो,
कोई रूठा हो आप से – उसके अंदाज में खुश रहो,
जो लौट के नहीं आने वाले – उनकी याद में खुश रहो,
कल किसने देखा –?
अपने आज में खुश रहो।
इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती हैं,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत,
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती….।।
जिसका अंतःकारण साफ है वो परमात्मा का खास है। जीवन की तपिश को मुस्कुरा कर झेलिये, धूप चाहे कितनी भी हो, सागर सूखा नहीं करते।
जिन्दगी की दास्तान भी कितनी अधूरी है ,
” क्योंकि “______
यहां खुश दिखना खुश होने से , ज्यादा जरूरी है….।।
जिंदगी का सफर भी अजीब है बिना कुछ लिए आते हैं ,
” लेकिन “_____
हर चीज के लिए लड़ते हैं और अंत में सब कुछ छोड़ कर चले जाते हैं…।।
समय की हर सेकंड को जिए ,
” क्योंकि “_____
यह वह पल है , जो कभी दोबारा लौट कर नहीं आएगा…।।