Spread the love


आज का अनमोल विचार

एक चिंतन…………………………….
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
पता नहीं कौन सी गणित होती है……!!!!!
” रिश्तों में “
किसी के लिए कितना भी कर लो आखिर में सब शून्य ही हो जाता है..!!!!
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
आजादी मिलना अच्छी बात है……!!!!
” लेकिन “
कबूतर को आजाद करने के लिए पिंजरे का दरवाजा बिल्ली खोले तो, पिंजरे में कैद रहने में ही समझदारी है……!!!!
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
हर चीज मन के मुताबिक नहीं होती…….!!!!!
” इसलिए “
संतुष्ट रहें, खुशहाल रहे……..!!!!!
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
🟨🟨🟨🟥🟥🟥🟥🟨🟨🟨


एक चिंतन…………………………….
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
समय, सहयोग, त्याग वहीं करें जहां उसकी कद्र हो…..!!!
” क्योंकि “
दोपहर में दिया जलाने से अंधकार नहीं, दिए का वजूद खत्म होता है …….!!!!!!
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
समय, विश्वास और सम्मान ऐसे परिंदे हैं…….!!!!!
” “जो ” ““”
उड़ जाए तो वापस नहीं आते हैं……!!!!!!!!
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
दूसरों को क्षमा करें इसलिए नहीं की वे क्षमा के पात्र हैं……!!!!
” बल्कि “__

इसलिए कि आप शांति से जीना चाहते हैं……..!!!!!!!!!


ज़िन्दगी तुम्हारी हैं,……
चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक़्त है…..
अपनी जान लगा दो..

“अभिमान” तब आता है, ….
जब हमें लगता है कि……..
हमने कुछ किया है और,….
“सम्मान” तब मिलता है…..
जब दुनिया को लगता है कि…
आपने कुछ किया है …..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *