किश्त दो, पत्नी ले जाओ, लोन नही चुकाया तो बैंक वाले पत्नी को ही उठा ले गये!
मामला यूपी के जिला झांसी का है जहां रविंद्र वर्मा नामक युवक ने एक बैंक से 40,000 ₹ का लोन लिया था, उन्होंने 11 किश्तें चुका दी थी लेकिन बैंक के रिकॉर्ड में 8 किश्त ही चढ़ी हुई दिख रही, बैंक कर्मी वीरेंद्र वर्मा के घर पहुंचे और किश्त ना चुकाने पर उसकी पत्नी पूजा वर्मा को उठाकर ले गये, रविंद्र व पूजा के मुताबिक़ बैंककर्मियों ने पूजा को 5 घंटे तक बैंक में बंधक बनाकर रखा,
रविंद्र बैंक पहुंचा तो कर्मियों ने कहा कि ” किश्त चुकाओ और अपनी पत्नी को ले जाओ!”
Leave a Reply