Spread the love

बहरोड से पूर्व विधायक बलजीत यादव और उनके नजदीकी लोगों पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पूरे 19 घंटे चली। शुक्रवार 24 जनवरी को सुबह साढ़े 5 बजे ईडी की अलग-अलग टीमों ने यादव और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान सर्च की कार्रवाई रात को साढ़े 12 बजे तक चली। यानी पूरे 19 घंटों तक ईडी के अफसरों इन ठिकानों के चप्पे चप्पे को खंगाला।

घरों की तलाशी लेने के साथ मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से भी दस्तावेजों की छानबीन की। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। उनका अवलोकन करने के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा.

ईडी के अधिकारियों ने बड़ी बारीकी से सर्च की कार्रवाई की। चूंकि बलजीत यादव पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में स्पोर्ट्स आइटम क्रिकेट किट और बैडमिंटन किट सप्लाई करने के मामले में 3.72 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। महंगी दर पर घटिया किट को खरीद कर सप्लाई किया था। जिन कंपनियों को किट खरीदने के ऑर्डर दिए गए। वे डमी कंपनियां ही थीं। उनके संचालक ऐसे कर्मचारी थे जो 15 से 18 हजार रुपये की नौकरी विधायक और उनके करीबियों के प्रतिष्ठानों में करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान ईडी को 30 लाख रुपये की नकदी मिली। साथ ही करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज और लाखों रुपये की ज्वेलरी भी मिली”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed