Spread the love

सहारनपुर में पत्रकार उत्पीड़न की घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अम्बेहटा के पत्रकार आस मोहम्मद पर दबंगों द्वारा हमला करने और मोबाइल तोड़ने की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पत्रकारों में गुस्सा है

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। निवर्तमान महामंत्री नवाजिश खान ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को दबाने वाले लोग समाज के हितेषी नहीं हो सकते हैं।

पत्रकारों की मांगें:

  • तत्काल गिरफ्तारी: आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
  • न्याय: पत्रकार आस मोहम्मद को न्याय मिलना चाहिए।
  • सुरक्षा: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

आंदोलन की चेतावनी:

GPA के महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पत्रकार आंदोलन का बिगुल बजाएंगे। यह आंदोलन जनपद से लेकर लखनऊ तक फैल सकता है

पत्रकार और भाजपा नेता इरशाद खान मुंडन ने प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की पत्रकारों पर अन्याय बर्दाश्त नही होगा सरकार को अवगत कराया जायेगा

रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन / आदिल मलिक वेस्टर्न हाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *