UP के बलिया रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस ने 315 बोर के अवैध कारतूस से भरा बैग बरामद करते हुए एक लड़की को अरेस्ट किया है।
लड़की का नाम मनिता सिंह (20) है। जो की वाराणसी से छपरा जा रही थी। पूछताछ हुई तो उसने बताया की 750 कारतूस गाज़ीपुर के अंकित कुमार व रोशन यादव ने उन्हे दिए थे।
यह सप्लाई उन्हे छपरा में देनी थी। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है यह कारतूस किस गिरोह को सप्लाई होने थे। अंकित व रोशन यादव वांटेड किए गए है।