आज के दौर में पैसे कमाना आसान है, बस कमाने का तरीका आना चाहिए. बहुत से लोग तो ईमानदारी से पैसे कमाते हैं, पर कुछ लोग दूसरों को ठग कर, गलत तरीकों से पैसे ऐंठते हैं. रूस में भी एक ऐसे व्यक्ति का ही पता चला, जो 3 सालों तक लोगों को ठगता रहा. उसने कमाई का जो तरीका सोचा, वो शायद ही कोई सोच सकता है. शख्स ने रोड पर एक नकली टोल गेट (Man put fake toll gate) लगा दिया, और उसी के जरिए आने-जाने वालों से पैसे ऐंठने लगा. इसका नतीजा ये हुआ कि 3 सालों में शख्स लखपति बन गया!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार रूस में पायटीगॉर्स्क (Pyatigorsk, Russia) नाम का एक शहर है. यहां पर इलिंस्की नाम का एक बीच है जो मोज्हाइस्क नहर पर बनी है. इस रोड पर एक टोल था. आते-जाते लोग टोल के पैसे देते थे. पर 3 सालों बाद पता चला कि टोल को सरकार ने नहीं, बल्कि एक फ्रॉड व्यक्ति ने लगाया था. रोड जहां जाती थी, वो एक हॉलीडे हॉटस्पॉट था. काफी यात्री वहां जाते थे. शख्स ने लोकल प्रशासन के साथ बीच की सफाई और पानी की गुणवत्ता जांचने का अग्रीमेंट किया था.
शख्स ने रोड पर लगा दिया नकली टोल
शख्स ने बीच के पास एक फेंस लगाया और उसमें बूथ सेट कर दिया. इसके बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड किराये पर रखा जो लोगों से टोल जमा करते थे. 2021 में अंदर जाने का दाम 100 रूबल्स (84 रुपये) था. 2022 में 126 रुपये हो गया था और 2023 में 168 रुपये हो गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि शख्स को पहले अवैध तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. जब तक टोल एक्टिव रहा, तब तक में शख्स ने 1.5 मिलियन रूबल्स (12 लाख रुपये से ज्यादा) की कमाई कर ली.