ट्रिक से घर के बाहर बुलाया, कन्फर्म किया नाम, फिर कहा- यू आर अंडर अरेस्ट, CBI एक्शन से मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ में सीबीआई लखनऊ की टीम ने प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके लिए 4 गाड़ियों से करीब 12 लोगों की टीम ने कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लिया गया था और ना ही उन्हें कोई सूचना दी गई थी. इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
प्रतापगढ़. प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो को सीबीआई लखनऊ ने अरेस्ट कर अपने साथ ले गई है. परिवार वालों ने बताया कि सीबीआई के लोगों ने पहले घर के बाहर से आवाज लगाई, ‘साहब हैं क्या?’ ऐसी आवाज देकर बुलाया.
इसके बाद कहा कि हमें किराए से कमरा चाहिए, क्या आप राघवेंद्र ओझा हैं? इस पर जब उन्होंने कहा कि हां मैं ही राघवेंद्र हूं, तो चार लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कहा यू आर अंडर अरेस्ट. इस पर जब परिवार वालों ने आपत्ति जताई और पूछा ये सब क्या है? तो सीबीआई की टीम ने अपना कार्ड दिखाया और कहा हम सीबीआई लखनऊ से हैं. इस घटना के बाद से हड़कंप मचा.
source: News 18