बागपत में नकली घी बनाने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है।
मात्र 5ml. एसेंस मिलाने से 15 लीटर नकली देशी घी बन जाता है
जिसको बनाने की लगत 170 रुपए किलो आती है और मार्केट में 650 रुपए किलो बिकता है।
पिछले 5 साल से ये गैंग अमूल, पारस, मधुसूदन, मदर डेयरी, पतंजलि जैसे ब्रांड्स के नाम पर नकली देसी घी खिला रहा था
5 आरोपी प्रवीण जैन, सुदेश जैन, आशु जैन, आबिद और अरुण गिरफ्तार हैं,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में इस घी की सप्लाई थी।
Leave a Reply