चमोली में बद्रीनाथ धाम के माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। अब तक 16 मजदूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 41 मजदूरों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद 20 किलोमीटर तक के दायरे में बर्फ से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में BRO और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं, और सेना, आईटीबीपी के जवान भी मदद कर रहे हैं। SDRF, NDRF की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं।
एयरफोर्स से भी मदद मांगी जा रही है। हनुमान चट्टी के आगे बर्फबारी के कारण रास्ता बंद पड़ा है और हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया गया है। साथ ही, गौचर और सहस्रधारा देहरादून पोस्ट पर भी रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में भारी वर्षा एवं बर्फबारी के दृष्टिगत जिलाधिकारियों को जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद चमोली के माणा के निकट हुई हिमस्खलन की घटना के दृष्टिगत शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।
उत्तराखण्ड शासन द्वारा निम्नवत् हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।
मोबाईल नं० – 8218867005, 9058441404
दूरभाष नं०- 0135 2664315
टोल फ्री नं0- 1070