Rupee Crash: रुपये में भारी गिरावट, ₹88 पार! एशिया की सबसे कमजोर करंसी
Rupee Crash:रुपया टूटकर 88 पार कर गया है, जो निवेशकों के लिए चेतावनी भी है और मौके भी. जहां महंगाई और इंपोर्टर्स पर दबाव बढ़ेगा, वहीं एक्सपोर्टर्स की कमाई बढ़ सकती है.
भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपया ₹88.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अब तक का ऑल-टाइम लो है. वहीं, भारतीय रुपया शुक्रवार को ऑफशोर चीनी युआन के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपया 12.33 युआन पर ट्रेड हुआ, जो इस हफ्ते में 1.2% और इस महीने में 1.6% की गिरावट दर्शाता है. पिछले चार महीनों में रुपया युआन के मुकाबले 6% कमजोर हुआ है.
क्या हुआ आज
रुपया आज दिनभर में 0.5% गिरा, जो हाल के दिनों की सबसे तेज़ गिरावट है.इस साल अब तक (YTD) रुपया 3% कमजोर हुआ है, और यह इसे एशिया की सबसे कमजोर करंसी बना देता है.
गिरावट की वजहें
अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ.लगातार FII सेलिंग (विदेशी निवेशकों की बिकवाली) से डॉलर की मांग बढ़ी.कच्चे तेल के दाम और ग्लोबल अनसर्टेनिटी ने भी दबाव बढ़ाया.
क्यों गिरा रुपया युआन के मुकाबले
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जबकि चीन के प्रोडक्ट्स पर फिलहाल 30% ही टैक्स है.इससे निवेशकों को लग रहा है कि भारत के एक्सपोर्टर्स पर ज्यादा दबाव पड़ेगा.लेकिन, रुपया-युआन रेट बदलने से अब भारत के प्रोडक्ट्स चीनी सामान से सस्ते हो जाएंगे, जो कुछ हद तक राहत है.
source :cnbc
Leave a Reply