Big Story// चीनी व‍िमान J-20 को बड़ी सफलता, अमेरिकी डिफेंस सिस्टम THAAD को चकमा देकर भरी उड़ान, जापान से ताइवान तक दहशत

Spread the love

चीनी व‍िमान J-20 को बड़ी सफलता, अमेरिकी डिफेंस सिस्टम THAAD को चकमा देकर भरी उड़ान, जापान से ताइवान तक दहशत

बीजिंग: अमेरिका के कई मोर्चों पर प्रतिद्वंद्वी चीन को एक अहम सफलता मिली है। चीन ने अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान J-20 को जापान और दक्षिण कोरिया के पास कड़ी निगरानी वाले त्सुशिमा जलडमरूमध्य और फिलीपींस-ताइवान के बीच महत्वपूर्ण चोक-पॉइंटबाशी चैनल पर उड़ाया है। यह पहली बार है, जब चीन ने इस क्षेत्र में अमेरिका और उसको सहयोगियों को चौंकाया है। दक्षिण कोरिया और जापान अमेरिका के खास सहयोगी हैं। चीन ने जिन क्षेत्रों से अपना जेट उड़ाया है, वहां अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम थाड तैनात है। ऐसे में इसे अमेरिका के लिए झटके की तरह देखा जा रहा है। खासतौर से ताइवान पर चीन के हमले की सूरत में अमेरिका मुश्किल में पड़ सकता है,

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सरकारी सीसीटीवी पर कहा गया है कि बीजिंग ने कड़ी निगरानी वाले चैनलों से अपने स्टील्थ लड़ाकू विमानों को उड़ाया है। स्पष्ट नाम नहीं लेने के बावजूद माना जा रहा है कि यह जेट J-20 माइटी ड्रैगन था, जो चीन का सबसे उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमान है। चीन J-20 की स्टील्थ क्षमता और हवाई युद्ध क्षमताओं को लेकर काफी आश्वस्त होता जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *