Spread the love

रायबरेली में मालगाड़ी से टकराया रेल का इंजन,लोको पायलट सहित दो घायल

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नेशनल थर्मल पावर प्लांट ऊंचाहार (एनटीपीसी) ऊंचाहार में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया।कोयला उतारकर वापस जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से अचानक रेल का इंजन आने से जोरदार टक्कर से रेल इंजन ट्रैक से उतर गया।घटना में लोको पायलट समेत दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें आवासीय परिसर के अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।घटना के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। मौके पर सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी में बने कोल हैंडलिंग प्लांट में सोमवार देर रात झारखंड के कोयला खदानों से मालगाड़ी कोयला लेकर आ रही थी।रात तक मालगाड़ी से कोयले की अनलोडिंग परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में होती रही।रात लगभग 10 बजे यह मालगाड़ी परियोजना से वापस रवाना हो गई।गाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिससे लगभग चार किलोमीटर आगे रैक को रेलवे स्टेशन पर चेंज होना था,जिसे आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed