Spread the love

दिन में करते पुलिस हवलदार का कार्य और रात में सैंकड़ों बच्चों को पढ़ाते
दिल्ली पुलिस के एक हवलदार अजय ग्रेवाल दिन में पुलिस की नौकरी करते हैं और रात में हजारों गरीब व जरूरतमंद युवाओं के लिए गुरुजी बन जाते हैं।

बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाले ग्रेवाल खुद सिविल सर्विस की तैयारी करते रहे। दो बार यूपीएससी की परीक्षा में साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन बात न बनी तो अपने ज्ञान को खुद तक सीमित नहीं रखा। दूसरों को बांटने निकल पड़े। आज अपने 200 गज के प्लाट में 250 बच्चों की कोचिंग क्लास लेते हैं।

अजय उन्हीं बच्चों को पढ़ाते हैं जो जरूरतमंद हैं और जिनके माता-पिता नहीं हैं या पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे आते हैं, जो यहां निशुल्क पढ़ते हैं। उन्होंने विद्यादानम महादानम नाम से यूट्यूब चैनल बनाया है। इस पर अब तक साढ़े पांच हजार बच्चे जुड़ चुके हैं।

अजय से कोचिंग पाकर करीब तीन हजार बच्चे विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी पा चुके हैं। अकेले दिल्ली पुलिस में 1200 को नियुक्ति मिली हैं, इसमें 78 सब इंस्पेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed