बिना ड्राइवर के एका एक चल पड़ी के यह मालगाड़ी
जम्मू से पंजाब की तरफ 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही।
ट्रेन को रोकने के लिए
रेलवे वाले तरकीब लगाते रहे और हर आने वाले स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर ट्रैक को खाली कराया गया।
जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 70 दूरी तय कर यह मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोके जाने की खबर है
बड़ा हादसा होते होते बचा
रेलवे ने जांच के आदेश दिए।