एक सच्चाई//पिछले दिनों इन्दौर में एक सफाईकर्मी महिला के रिटायरमेंट के समय तीन अलग-अलग कारों में उच्च पदों पर पदासीन और मोटी आमदनी वाले उनके तीन पुत्र सगर्व शामिल हुए ।

Spread the love

पिछले दिनों इन्दौर में एक सफाईकर्मी महिला के रिटायरमेंट के समय तीन अलग-अलग कारों में उच्च पदों पर पदासीन और मोटी आमदनी वाले उनके तीन पुत्र सगर्व शामिल हुए ।

उन्होंने भी कई बार अपनी माँ से यह आग्रह किया रहा था कि माँ अब आपको इस काम की कोई जरुरत नहीं है । अब आप क्यों सडकों पर सुबह से सफाई करने जाती हो, किंतु माँ का कहना था कि विपत्ति में जिस कार्य ने मुझे व मेरे परिवार को सहारा दिया, जिसके बल पर मैंने तुम लोगों के जीवन का निर्माण किया उसे क्यों छोड दूँ ?

हो सकता है कि आपके मामले में भी ऐसी ही स्थिति हो । दूसरे आप यह भी समझ लें कि उनका स्वास्थ्य इसी वजह से सुरक्षित भी बना हुआ है । किसी भी माध्यम से यदि आपने उन्हें घर बैठा दिया तो निष्क्रियता और चिंता के चलते वे बहुत शीघ्र अपना स्वास्थ्य खो दें ।

अत: मेरी समझ में आप उनके सम्मान को सर्वोपरी रखते हुए उन्हें अपना जीवन उनकी अपनी ईच्छा व आकांक्षा के मुताबिक जीने दें । कठिन श्रम के कारण यदि उनका शरीर आराम चाहेगा तो वे स्वयं इसका प्रयास करते दिखेंगे ।

सुशील बाकिलबल

quora.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *