भू दृष्टि फाउंडेशन ने खिचड़ी वितरण कर मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व
बागपत। विवेक जैन। (दर्शन समीक्षा)
लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भू दृष्टि फाउंडेशन द्वारा कोताना रोड स्थित बडौत सीएचसी के सामने एक विशाल खिचड़ी भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष एवं चेयरपर्सन कुसुम चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर और भगवान को भोग लगाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनीता कौशिक, मेजर महिपाल शर्मा, और सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन से कानूनगो सुरेंद्रपाल मोगा उपस्थित रहे। अतिथियों ने संस्था के इस सेवाभावी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने और जरूरतमंदों की सेवा करने से ही समाज में सकारात्मकता आती है। भंडारे के सफल आयोजन में राधेश्याम शर्मा एडवोकेट, दीपक शर्मा एडवोकेट और ओमपाल राठी का विशेष सहयोग रहा। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सेवा कार्य में हाथ बंटाते हुए समाज सेवा का संदेश दिया। संस्था की अध्यक्ष कुसुम चौहान ने सभी अतिथियों और सेवादारों का फूलों की माला एवं पौधे देकर सम्मान किया। कुसुम चौहान ने कहा कि भू दृष्टि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से समाज को जोड़ने का प्रयास करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में वंश चौहान, मयंक चौहान, आलोक शर्मा, मधु दांगी, ममता तोमर, ऊषा वर्मा, मीनाक्षी सिसोदिया, गीता देवी, पूनम देवी, ओमबीरी देवी, अंशु देवी, सुषमा देवी, मोनिका शर्मा, मीना अंतिल, मास्टर अशोक कुमार अंतिल और प्राची चौहान सहित भू दृष्टि फाउंडेशन की समस्त टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।












Leave a Reply