उत्तर प्रदेश /हापुड
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखा कर दारोगा बनाया..पत्नी ने अफसर बनते ही पति पर ही FIR कर दी. हापुड़ के ग्राम पूठा में रहने वाले गुलशन कुमार की शादी पायल रानी से हुई थी. गुलशन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को अपने ही परिवार से लड़-झगड़कर उसे घर की बंदिशों से दूर रखते हुए चारदीवारी से बाहर निकालकर पढ़ने-लिखने की आजादी दी. आज वही उसकी पत्नी जब उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बन गई, तो उसने सबसे पहली एफआईआर पति के नाम ही नाम दर्ज करा दी. महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया..












Leave a Reply