रेलवे में नौकरी के नाम पर घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार-यूपी समेत 4 राज्य में 15 ठिकानों पर छापामारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में फर्जी रेलवे नौकरी घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।“
रेलवे समेत 40 से ज्यादा सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, देशभर में 15 जगहों पर ED की छापेमा
40 से ज्यादा सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा
देश के 6 राज्यों के 15 शहरों में गुरुवार (8 जनवरी) सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रही है. ईडी की ये रेड लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे स्कैम को लेकर है. इसके तहत एक संगठित गिरोह लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था. लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लेटर जारी किए जा रहे थे.
शुरुआत में ये स्कैम Indian Railways के नाम पर पकड़ा गया था लेकिन अब जांच में सामने आया है कि गैंग ने 40 से ज़्यादा सरकारी विभागों और संस्थानों के नाम पर भी लोगों को फंसाया. जिनमें Forest, RRB, Indian Post, Income Tax, High Court, PWD, Bihar Government, DDA, Rajasthan Secretariat समेत कई विभाग शामिल हैं.
कुछ लोगों को 2-3 महीने तक सैलरी दी गईये गिरोह सरकारी विभागों के नाम से मिलते-जुलते फेक ई-मेल IDs बनाकर पीड़ितों को फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजता था. भरोसा जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को 2-3 महीनों तक सैलरी भी दी गई. कई लोगों को तो RPF, TTE और टेक्नीशियन जैसी पोस्ट पर भेजकर ऐसा माहौल बनाया गया. मानो उनकी असली नौकरी लग गई हो. बाद में इनसे मोटी रकम वसूली जाती थी












Leave a Reply