Spread the love

लॉयन्स क्लब ऑफ भागलपुर ने सुन्दरवन में धूमधाम से मनाया ‘पिकनिक पार्टी,

भागलपुर । (दर्शन समीक्षा)

स्थानीय सुन्दर वन मे सामाजिक सरोकारों से सक्रिय रूप से जुड़ी संस्था “लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर” द्वारा धूमधाम से सपरिवार पिकनिक पार्टी का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें शामिल हुए। पिकनिक पार्टी में कई तरह के चेयर गेम, हौजी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके परक्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री ब्रह्मदेव साह जी के जन्मदिन पर केक काटा गया और सभी सदस्यों द्वारा जन्मदिन की उन्हें शुभकामनाएँ व बंधाईयाँ दी गई। इस अवसर पर क्लब द्वारा एक हजार पीस प्रकाशित नव वर्ष के बहुउपयोगी कैलेडर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर क्लब के श्री पंकज टंडन जी ने कहा कि संस्था समाज सेवा मे समर्पित एवं जरूरतमंदों की सेवा मे सक्रिय रूप से संलग्न व कार्यरत रहते हुए कई महत्वपूर्ण पुरुस्कारों से सम्मान प्राप्त करते हुए कम्बल वितरण, रक्त-दान, नेत्र जाँच, स्वास्थय शिविर, वृक्षारोपन, पर्यावरण, बोलबम सेवा इत्यादि जनहित कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न व समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *