नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बैग में 50 लाख कैश लिए घूम रहा था युवक… देखते ही चौंक गई पुलिस टीम, हवाला कनेक्शन की जांच शुरू
नई दिल्ली: गोरखपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को 50 लाख रुपये से भरे बैग के साथ पकड़ लिया. युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोका, तो वह घबरा कर भागने लगा. तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में नकदी मिली. इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है. शुरुआती जांच में हवाला लेन-देन का अनुमान लगाया जा रहा है.
यूपी में गोरखपुर पुलिस ने एक युवक को 50 लाख रुपया कैश लेकर घूमते हुए पकड़ा है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश हवाला के होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दी गई है. संदिग्ध युवक सिद्धार्थनगर जिले का बिजनेसमैन बताया जा रहा है. पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम उससे पूछताछ कर रही है.












Leave a Reply