त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग,
200 गाड़ियां जलकर खाक,
केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे प्लेटफॉर्म 2 के पास पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। सुबह करीब 6:45 बजे आग लगने की सूचना मिली, जो वाहनों में मौजूद ईंधन के कारण तेजी से फैल गई।
इस बारे में अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्किंग एरिया में सुबह करीब 6.20 बजे आग लग गई. साथ ही फायर ब्रिगेड को इस बारे में 6.40 बजे पता चला.
हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है, लेकिन एक इलेक्ट्रिक लाइन से निकली चिंगारी के एक टू व्हीलर पर गिर जाने की आग लगने की बात कही जा रही है.
पार्किंग स्थल में करीब 500 दोपहिया वाहनों के खड़े होने का अनुमान है. हादसे में अधिकांश वाहन जलकर नष्ट हो गए. आग के विकराल हो जाने पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर लगाई गईं.
.












Leave a Reply