मथुरा में साधु-संतों के विरोध के बाद न्यू ईयर पर होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जताई थी

Spread the love

मथुरा में साधु-संतों के विरोध के बाद न्यू ईयर पर होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। संतों का कहना था कि ब्रज भूमि में इस तरह के कार्यक्रम धार्मिक परंपराओं के खिलाफ हैं। फूहड़ता और अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रम स्वीकार नहीं किए जा सकते। इससे श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचेगी।

Oplus_131072

दरअसल, मथुरा के द ट्रंक होटल में 1 जनवरी को रात 9 बजे एक्ट्रेस सनी लियोनी की DJ परफॉर्मेंस थी। उनके आने का पूरा प्लान तैयार हो गया था। कार्यक्रम के लिए बतौर दर्शक 300 लोगों के आने की भी व्यवस्था की गई थी। उसके एंट्री टिकट तय किए गए थे। टिकट की कीमत 20 हजार से 2 लाख रुपए तक थी।

बताया गया कि 4 कैटेगरी के टिकटों में ‘हट’ की कीमत 2 लाख, ‘कबाना’ की एक लाख, ‘हाई टेरेस सिटिंग’ की 60 लाख और ‘कपल स्टैंडिंग’ की कीमत 20 हजार रुपए तय की गई थी। हालांकि, टिकट को लेकर आयोजकों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी थी।

कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद होटल के मालिक मितुल पाठक ने बताया- सनी लियोनी को DJ पर परफॉर्मेंस करती हैं। देश भर में वो ऐसे कई इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। हम सभी नॉर्म्स को पूरे कर रहे थे। लेकिन, जब संतों की रजामंदी नहीं है तो हमें फैसला वापस लेना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *